बेसिक शिक्षा विभाग ने ARP चयन हेतु निकाली विज्ञप्तियां, आवेदन करने से पूर्व समझे ARP के कार्य, देखें आवेदन करने के पश्चात कहीं आप खुद न फंस जाएं

शासनादेश के अनुसार ARP के कार्य - -
* प्रतिदिन स्वंय की उपस्थिति प्रेरणा ऐप से लगाना।
* प्रतिदिन विद्यालयों में  प्रेरणा ऐप की जियो लोकेशन पर जाकर अनुश्रवण करना और पढ़ाई में शिक्षक का सहयोग करना।


* TLM का बैग अपने साथ रखकर विद्यालयों में प्रदर्शन करना।
* प्रेरणा ऐप व दीक्षा ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार करना।
* बिना बुलाये BRC पर नहीं जाना।
* प्रत्येक अनुश्रवण हेतु प्रतिदिन एक विद्यालय में 5 अभिभावकों ओर 2 SMC सदस्यों से बातचीत करना और उनके सुझाव प्राप्त कर प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करना।
* प्रत्येक विद्यालय में आदर्श पाठ योजना की प्रस्तुति देना और शिक्षण में शिक्षकों का सहयोग करना।
* लर्निंग आउटकमस के आधार पर कमजोर पाए गए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण देना।
* उपरोक्त सभी सूचनाएं प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर भेजना।

Nhật xét mới nhất

Comments