अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आवश्यक संशोधनों को लेकर कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हेतु माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय से मिले शिक्षक, सौंपा ज्ञापन
शुभ संध्या साथियों.. 💐
आज *बड़े भाई अनिल मिश्र जी* के सद् प्रयासों के परिणाम स्वरूप *बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय* से *अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आवश्यक संशोधनों* को लेकर कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई यह चर्चा *02 अक्टूबर को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में अपेक्षित संशोधनों हेतु दिए गए ज्ञापन* के बिंदुओं पर ही आधारित थी।
महोदय के द्वारा वार्ता के क्रम में अवगत कराया गया कि आप लोगों के इन बिंदुओं पर अमल किया जा चुका है *स्थानांतरण की उक्त फाइल माननीय मुख्यमंत्री जी के पास पहुंच चुकी है। हमें प्राप्त होते ही शीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। हम इस प्रक्रिया को ससमय पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।*
कुछ अन्य बिंदुओं पर हुई चर्चा को लेकर *महोदय के द्वारा स्पष्ट रूप से उन्हें सार्वजनिक न करने का निर्देश भी दिया गया।* यह बिन्दु शिक्षकों के हितों से ही सम्बन्धित हैं।
कुल मिलाकर हम लोगों की मुलाकात पूर्णतया सकारात्मक रही। हम सब ससमय, अधिक से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष स्थानान्तरण, जिसमें महिला पुरुष दोनों का नुकसान न होगा इसके लिए आशान्वित है, *कितना अमल हुआ यह G.O. आने पर ही स्पष्ट होगा।*
प्रमुख चर्चा का सार आप सब के सामने प्रस्तुत हैं। सूचना के रूप में इस पोस्ट को लें। अन्य प्रकार के प्रश्नों या बहस बाजी में हम अक्षम/क्षमा प्रार्थी हैं।
*आज की यह वार्ता बड़े भाई अनिल मिश्र जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।*