FAQ :बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी किसी भी प्रश्न/शंका का समाधान यहां प्राप्त करें
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 4 गृह जनपद में क्या भरा जाएगा?
उत्तर :- जो शिक्षिकाएं अपने ससुराल/ पति की नौकरी की नौकरी वाले जनपद में जाना चाहती हैं वो बिंदु 4 गृह जनपद में ससुराल / पति की नौकरी वाला जनपद भरें और यथासम्भव ससुराल / पति के कार्य वाले जनपद का निवास प्रमाण पत्र या अन्य कोई कागज जैसे राशन कार्ड/ वोटर आईडी/आधार कार्ड भी बनवा कर तैयार
करलें। यदि प्रमाण पत्र आदि बनवाना सम्भव न हो तो भी आवेदन इसी आधार पर कर दें।
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 12 प्रथम नियुक्ति तिथि में क्या भरा जाएगा?
उत्तर:- प्रथम नियुक्ति तिथि वह तिथि हो गई जो विभाग में सहायक अध्यापक पद हेतु प्रथम नियुक्ति पत्र पर अंकित होगी. (उदाहरण के लिए सहायक अध्यापक पद हेतु नियुक्ति पत्र पर तिथि 10/02/2009 अंकित है, तो वही प्रथम नियुक्ति तिथि होगी।)
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 13 वर्तमान जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि में क्या भरा जाएगा?
उत्तर:-प्रथम नियुक्ति पत्र के आधार पर वर्तमान जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की
तिथि इस बिंदु पर अंकित की जाएगी।
( उदाहरण :- मैंने 10/02/2009 के नियुक्ति पत्र के आधार पर 11/02/2009 को जॉइन किया। तो वर्तमान जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 11/02/2009 होगी।)
FAQ :बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी किसी भी प्रश्न/शंका का समाधान यहां प्राप्त करें
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 4 गृह जनपद में क्या भरा जाएगा?
करलें। यदि प्रमाण पत्र आदि बनवाना सम्भव न हो तो भी आवेदन इसी आधार पर कर दें।
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 12 प्रथम नियुक्ति तिथि में क्या भरा जाएगा?
उत्तर:- प्रथम नियुक्ति तिथि वह तिथि हो गई जो विभाग में सहायक अध्यापक पद हेतु प्रथम नियुक्ति पत्र पर अंकित होगी. (उदाहरण के लिए सहायक अध्यापक पद हेतु नियुक्ति पत्र पर तिथि 10/02/2009 अंकित है, तो वही प्रथम नियुक्ति तिथि होगी।)
उत्तर:-प्रथम नियुक्ति पत्र के आधार पर वर्तमान जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की
तिथि इस बिंदु पर अंकित की जाएगी।
( उदाहरण :- मैंने 10/02/2009 के नियुक्ति पत्र के आधार पर 11/02/2009 को जॉइन किया। तो वर्तमान जनपद में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 11/02/2009 होगी।)
प्रश्न :- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बिंदु 14 वर्तमान पदनाम में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि में क्या भरा जाएगा?
उत्तर: यदि कोई पदोन्नति नहीं हुई है तो यहां भी बिंदु 13 में भरी गयी तिथि ही अंकित की जाएगी। लेकिन यदि पदोन्नति हुई है तो पदोन्नति के फलस्वरूरप कार्यभार प्रहण तिथि अंकित की जाएगी।
प्रश्न :- ट्रांसफर आवेदन पत्र के बिंदु 21 कार्यरत विषय मे क्या भरा जाएगा?
उत्तर :- बिंदु 21 पर तीन ऑप्शन मिलेंगे:- आर्ट्स / मैथ्स / साइंस
1. यदि साधारण/विशिष्ट बीटीसी / प्रशिक्षु भर्ती में कला वर्ग से चयनित हैं या तो विषय में ARTS वाला ऑप्शन चुनें।
2. यदि 29334 जूनियर भर्ती में गणित विषय से चयनित हैं तो MATHS वाला ऑप्शन चुनें।
3. यदि साधारण / विशिष्ट बीटीसी / प्रशिक्षु भर्ती / 29334 जूनियर भर्ती में विज्ञान वर्ग से चयनित हैं तो विषय में SCIENCE ऑप्शन चुनें।
प्रश्न :- बिंदु 24 के अंतर्गत गुणवत्ता अंक प्राप्त करने हेतु कौन-कौन से विकल्प भरे जा सकते हैं?
उत्तर: शासनादेश दिनॉक 02/12/2019 के बिंदु 8 पर विभिन्न कारणों के निर्धारित भारांक प्रदर्शित किए गए हैं।
◆ शासनादेश के अनुसार गुणवत्ता अंक
प्रश्न :- अविवाहित शिक्षक/शिक्षिका द्वारा ट्रांसफर आवेदन पत्र के बिंदु 24 स्थानांतरण चाहने के कारण में क्या भरा जाएगा?
उत्तर:-
चूंकि बिंदु 24 में वर्णित्त कोई भी कारण अविवाहित शिक्षक/शिक्षिका की कंडीशन को संतुष्ट नहीं करता अत: ऐसी स्थिति में अविवाहित शिक्षक/शिक्षिका बिंदु 24 में किसी भी विकल्प को न चुनें। चूंकि बिंदु 24 में विकल्प का चुनाव बाध्यकारी नहीं है अतः उसे बिना भरे भी फॉर्म स्वीकृत होने में कोई समस्या नहीं आएगी।
प्रश्न :- यदि कोई शिक्षक/शिक्षिका बिंदु 24 के अंतर्गत स्थानांतरण चाहने के किसी भी कारण को संतुष्ट न करते हो तो उस बिंदु पर क्या भरा जाएगा?
उत्तर - बिंदु 24 में वर्णित किसी भी कंडीशन को संतुष्ट नहीं करने की स्थिति में बिंदु 24 में किसी भी विकल्प को न चुनें। चूंकि बिंदु 24 में विकल्प का चुनाव बाध्यकारी नहीं है अतः उसे बिना भरे भी फॉर्म स्वीकृत होने में कोई समस्या नहीं आएगी।
प्रश्न :- बिंदु 24 में कोई भी कारण का चुनाव न करने वाले शिक्षकों को बिंदु 25 में क्या कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहिए?
उत्तर:- ऐसे मामलों में अविवाहित शिक्षक / शिक्षिका अपने मूल जनपद का निवास प्रमाण पत्र / वोटर पहचान पत्र आदि अपलोड कर सकते। पति / पत्नी की प्राइवेट नौकरी वाले जनपद या ससुराल के जनपद में जाने के इच्छुक शिक्षक वहाँ के निवास को प्रमाणित करने वाले कोई डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।
प्रश्न :- बिंदु 26 पर क्या केवल एक जनपद का चयन किया जा सकता है?
उत्तर:- नवीन दिशानिर्देश के बिंदु 11 के अनुसार मात्र एक जनपद का विकल्प देकर भी आवेदन किया जा सकता है। अत: स्वेच्छा से 1/2/3/4/5 जनपद का विकल्प वरीयता अनुसार चुन सकते हैं। विकल्प चुनने में सम्बन्धित जनपदों में पद उपलब्धता के आधार को भी ध्यान में रखते हुए विकल्प चुना जाना चाहिए।
प्रश्न :- बिंदु 27 पहचान पत्र का प्रकार में क्या भरें?
उत्तर:- उत्तर :- पहचान पत्र के तीन विकल्प उपलब्ध हैं- वोटर आईडी / ड्राइविंग-लॉइसेंस / कॉलेज आईडी
कॉलेज आईडी के सम्बन्ध में स्पष्टता न होने के चलते वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प चुना जाना बेहतर होगा।
VOTER ID CARD
DRIVING LICENSE
COLLEGE ID PROOF
👉इस तरह
प्रश्न :- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन में प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय और स0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद अलग अलग प्रदर्शित किए जाने से ट्रांसफर हेतु प्र0अ0 के पद बेहद कम हो गए हैं। ऐसे में प्र0अ0 किस प्रकार आवेदन करें?
उत्तर :- चूंकि 29334 गणित-विज्ञान भर्ती में नियुक्त स0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय को किसी भी स्थिति में प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय पर पदस्थापित नहीं किया जा सकता इसलिए यह सम्भव है कि इस प्रकार अलग अलग रिक्त पद विज्ञापित किये गए हैं।
लेकिन यह सत्य है कि इस प्रक्रिया से प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय के हित प्रभावित हो रहे हैं अत: इस स्थिति में प्रभावित शिक्षकों द्वारा उचित माध्यम से शासन को इस विसंगति से परिचित कराया जाना चाहिए।
प्रश्न :- म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए कोई ऑप्शन फॉर्म में प्रदर्शित नहीं हो रहा है! म्यूच्यूअल के आवेदक क्या करें?
उत्तर:- शासनादेश दिनाक 02/12/19 के बिंदु 14 एवं 21 के अनुसार म्यूच्यूअल ट्रांसफर की भी व्यवस्था रहने की बात स्पष्ट लिखी हुई थी। लेकिन फॉर्म में इस सम्बन्ध में कोई बिंदु न होने के कारण स्थिति अस्पष्ट हो गयी है। इस मामले में वेबसाइट पर आवश्यक अपडेशन का कुछ दिन इंतज़ार करना ठीक रहेगा। यदि कुछ दिन बाद भी म्यूच्यूअल हेतु कोई नवीन अपडेट प्राप्त नहीं होती है तो वर्तमान फॉर्म को ही भर देना चाहिए, सम्भवत: इन्ही आवेदन कर्ताओं से बाद में जनपद स्तर पर काउंसिलिंग के समय म्यूच्यूअल हेतु शपथपत्र प्राप्त कर लिए जाएं।
👉 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति सम्बन्धी शासनादेश दिनाँक 02/12/2019 देखने हेतु यहां क्लिक करें।
प्रश्न :- फॉर्म भरने के बाद भी सेव नहीं हो रहा है? क्या कारण हो सकता है?
उत्तर :- फॉर्म सेव न होने का एक'संभावित कारण स्टार मार्क (*) वाले सभी बिंदुओं की सूचना न भरा जाना हो सकता है। यदि वे सभी सही भरे हैं तो ध्यान देने योग्य बात है कि बिंदु 28 पर फ़ाइल PDF फॉर्मेट (5OKB से कम) में अपलोड की जानी है जबकि बिंदु 29 व 30 पर फ़ाइल JPG/JPEG फॉर्मेट (20KB से कम)
में अपलोड की जानी है।
सभी उपलोड सही फॉर्मेट एवं साइज़ में होने पर फॉर्म सेव हो जाएगा।
प्रश्न :- फॉर्म सेव करने के उपरांत क्या कार्यवाही करनी होगी?
उत्तर :- फॉर्म सेव करने के उपरांत इसे प्रीव्यू में जाकर अथवा प्रिंट निकाल कर चेक कर लें। यदि कोई कमी लगे तो उसे वेबपेज पर सबसे नीचे दिए गए Modify Draft पर जाकर सही कर लें। यदि सभी प्रविष्टि सही हों तो फिर
फाइनल सबमिट करने के लिए ओटीपी प्राप्त करें. (वेबपेज में सबसे नीचे Generate OTP for final Submit लिंक पर जाकर) और फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें। फाइनल सबमिट करने के पश्चात उसका प्रिंट आउट ले लें एवं जनपद में बीएसए कार्यालय में दो कॉपी में आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ 20/01/2020 तक जमा कराकर पावती (रिसीविंग) प्राप्त करें।
0 Comments