69000 शिक्षक भर्ती विशेष: जानिए भर्ती में कब क्या?

#69000 शिक्षक भर्ती विशेष# 
#69000_शिक्षक-भर्ती- #एक_पनौती 

1 दिसम्बर 2018 को विज्ञापन हुआ।
6 जनवरी 2019 को परीक्षा हुई । 
बेसिक शिक्षा सचिव प्रभात कुमार द्वारा 
7 जनवरी 2019 को पासिंग मार्क्स (60% व 65% ) का शासनादेश जारी क्या गया।
जिसको लेकर 11 जनवरी को शिक्षामित्र कोर्ट गए ।
माननीय न्ययालय की सिंगल बेंच ने पासिंग मार्क्स को संशोधित करके (40% व 45%) पर भर्ती पूरी करने का आदेश जारी किया।
 और सरकार सिंगल बेंच में हार गई ।

सिंगल बेंच के आर्डर के खिलाफ  22 मई को सरकार डिवीजन बेंच गई । जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल व जस्टिस इरशाद अली जी की बेंच में सुनवाई शुरू हुई,

और फिर चला तारीखों का सिलसिला -

29 मई को एजी महोदय की अनुपस्थिति की वजह से बहस नहीं ।

जून - ग्रीष्मकालीन अवकाश, कोर्ट बंद ।

8 जुलाई - एजी अनुपस्थित, तारीख

18 जुलाई - एजी अनुपस्थित, कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई ।

2 अगस्त - एजी फिर भी गायब ।

19 अगस्त - वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हुई ।
22 अगस्त -योगी मंत्रीमंडल विस्तार , नए बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश द्विवेदी जी बनाए गए ।

27 अगस्त - महाधिवक्ता की अनुपस्थिति को लेकर लखनऊ में हम सभी अभ्यर्थी धरने पर ।

28 अगस्त - नए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी ने आश्वासन दिया कि अगली तारीख पर एजी उपस्थित रहेंगे ।

5 सितंबर - कोर्ट की तारीख , एजी फिर भी अनुपस्थित ।

11-12 सितंबर - एजी की अनुपस्थिति को लेकर लखनऊ में हम सभी अभ्यर्थियों ने दोबारा धरना दिया , पुलिस ने धरना स्थल से अभ्यर्थियों को खदेड़ा ।

16 सितंबर - प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर #69000TeacherVacancy पूरे दिन ट्वीटर पर ट्रेंड करता रहा लेकिन डिजिटल इंडिया वालों को दिखाई न दिया ।

19 सितंबर - रोस्टर चेंज । नए जज साहब का आगमन ।

24 सितंबर - अंततः एजी प्रकट हुए । जज साहब ने कहा कि अब रोजाना होगी सुनवाई ।

26 सितंबर - बहस ।

27 सितंबर - बहस । अगली तारीख 1 अक्टूबर, यानी रोजाना बहस की उम्मीद खत्म ।

1 अक्टूबर - जज साहब सलमान खुर्शीद का केस सुनने चले गए । 69000 प्राथमिकता में नहीं ।

16 अक्टूबर - बहस ।

22 अक्टूबर - बहस । 

26 अक्टूबर - रोस्टर बदला । जस्टिस इरशाद अली की जगह नए जज आलोक कुमार माथुर का आगमन ।

6 नवम्बर - नए जज साहब आलोक कुमार माथुर जी केस सुनना नहीं चाह रहे थे, स्पेशल बेंच गठन का प्रस्ताव दिया ।

20 नवंबर - स्पेशल बेंच गठित । इरशाद अली जी दोबारा केस से जुड़े ।

26 नवम्बर - बहस ।

5 दिसंबर - जस्टिस इरशाद अली जी अन्य कोर्ट में व्यस्त, अगली तारीख ।

9 दिसम्बर 2019 - जस्टिस इरशाद अली जी छुट्टी पर ।

20 दिसम्बर2019  - रोस्टर की वजह से जस्टिस इरशाद अली जी लखनऊ बेंच से प्रयागराज बेंच में ट्रांसफर ।

फिर तब से लेकर 8 जनवरी तक केस लिस्टेड ही नहीं हुआ । 
अब वही 6 जनवरी आ गयी। 

69000 की परीक्षा हुए एक साल हो गए लेकिन अभ्यर्थी अबतक नियुक्ति से दूर हैं । योगी जी ने बोला था कि इस भर्ती को रिकॉर्ड समय में पूरा करेंगे, रिकॉर्ड तो बन रहा है लेकिन कम समय में पूरे होने का नहीं, सबसे ज्यादा समय में पूरे होने का ।


आर्थिक रूप से परेशान कई अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की राह देखते-देखते आत्महत्या तक कर ली लेकिन सरकार की कुम्भकर्णी निद्रा नहीं टूट रही । सरकार चाहे तो अदालत से प्रे करके रोजाना सुनवाई करा सकती है लेकिन सरकार की मंशा समझ ही नही आ रही है हम अभ्यर्थियों को की 69000 शिक्षक भर्ती योगी शासन काल मे पूरी होगी पूरी होगी भी या नही।