*जून माह का मानदेय देने का आदेश जारी कर प्रदेश सरकार अनुदेशको का हौसले बढाये:-तेजस्वी शुक्ला*
*प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथी उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मात्र 7000/-मानदेय पाने वाले अनुदेशक ने अपने मानदेय से एक दिन का मानदेय देशहित में सहयोग किया ही किया साथ ही टीम के पदाधिकारीयों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाईजर, लंच पैकेट आदि जरूरी सामग्री पहुचाई जा रही है* ।
*प्रदेश सरकार से उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश माँग करता है कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशको को जून माह का भी मानदेय देने का आदेश जारी कर हम अनुदेशको के हौसले को बढाने का कार्य करे*।
नर सेवा नारायण सेवा
जय बजरंगबली
धन्यवाद
*तेजस्वी शुक्ला*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश*
*मो09670923000*
0 Comments