UPPSC एलटी ग्रेड भर्ती: अभ्यर्थी ऑनलाइन चलाएंगे आंदोलन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने हिन्दी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। कोरोना की वजह से सबकुछ बंद चल रहा है इसलिए प्रतियोगियों ने तय किया है कि वे अपना आंदोलन भी ऑनलाइन चलाएंगे।


एलटी ग्रेड समर्थक मोर्चा से जुड़े प्रतियोगियों ने तय किया है कि पीएम, सीएम और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को लगातार ट्वीट कर तथा ई-मेल भेजकर दोनों विषयों का परिणाम लॉकडाउन खुलने के बाद जारी करने की मांग की जाएगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि आंदोलन हल्का न पड़े और ऊपर तक प्रतियोगियों की मांग निरंतर पहुंचती रहे।