69000 शिक्षक भर्ती से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती के संबंध में ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

69000 शिक्षक भर्ती से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती के संबंध में ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

दोस्तों नमस्कार....🙏

#सबसे_ज्यादा_पूछे_जाने_वाले प्रश्न.....

📍डिवीजन बेंच से डिसीजन क्या आने वाला है ❓

डिवीजन बेंच में अपना पक्ष मजबूती से रखा गया है, अतः 60%-65% पर जजमेंट आने की पूरी उम्मीद है।

📍शिक्षक भर्ती का जजमेंट कब आएगा❓

जब कोर्ट नियमित रूप से खुलेगा और सुनवाई शुरू होगी तभी जजमेंट आएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन जजमेंट आने की कोई संभावना नहीं है।

📍बहुत से लोगों द्वारा पूछा जाता है कोरोना वायरस कब खत्म होगा ❓

कोरोना वायरस का प्रभाव जब तक खत्म नही होता तब तक कुछ नहीं होने वाला और इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि स्थितियां कब सामान्य होंगी।

*📍जजमेंट आने के बाद भर्ती प्रक्रिया कितने दिनों में शुरू हो जाएगी* ❓

अधिकारियों से पूर्व में हुई वार्ता और अपने अनुमान के अनुसार 60-65% पर जजमेंट आते ही एक सप्ताह के अंदर संशोधित आंसर की और फिर रिजल्ट जारी हो जाएगा। उसके पश्चात भर्ती की विज्ञप्ति आएगी।

📍कुछ लोगों का कहना है सरकार भर्ती 1 साल नहीं करेगी ❓

ऐसा कहना बिल्कुल गलत है जब किसी भर्ती का जीओ जारी होता है तो उसके पहले उसका बजट वित्त विभाग से पास हो जाता है इसलिए भर्ती जल्दी होगी।

📍69000 भर्ती में कितने लोग पास हैं❓

इसके बारे में कोई लिखित साक्ष्य उपलब्ध नहीं है मात्र अनुमान लगाया जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार 1 लाख के आसपास पास अभ्यर्थी होगे, जिसमें से फ्रेश 70 से 80 हजार लोग होंगे, जो डिस्ट्रिक्ट चॉइस का फॉर्म भरेंगे।

📍विशेष आरक्षण वाले अभ्यर्थी कितने नंबर पर पास माने जाएंगे ❓

विशेष आरक्षण जैसे एक्स आर्मी मैन, दिव्यांग कोटा, फ्रीडम फाइटर सभी के लिए 60% पर यानी 90 नम्बर पर पास माना जाएगा।

📍जाति निवास कितने दिन पुराना होना चाहिए❓

जाति निवास ऑनलाइन होना चाहिए

📍कुछ यूट्यूब चैनल द्वारा बताया जा रहा है कि जिनके सुपरटेट में नंबर कम है और टोटल गुणांक ज्यादा बन रहा है ऐसे लोग जनरल में फाइट नहीं कर पाएंगे❓

यह मात्र एक अफवाह है अगर आपके सुपरटेट में 90 नंबर और टोटल गुणांक जनरल के गुणांक से अधिक बन रहा है तब आप जनरल में फाइट करेंगे। सब कुछ आपके गुणांक पर निर्भर करता है ।

📍संशोधित आंसर की में कितने नंबर बढ़ेंगे❓

उम्मीद है कि 2 नंबर से ज्यादा PNP नहीं बढ़ाएगी और अगर आपको उन प्रश्नों में नंबर मिल चुका है तो आपके नंबर बढ़ेंगे नहीं ( विवादित प्रश्न के विषय में कोई जानकारी नहीं है )।

📍कुछ लोगों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती रद्द हो जाएगी❓

आप लोगों को बता दो 69000 शिक्षक भर्ती रद्द नहीं होगी क्योंकि 1 & 5 आरटीई एक्ट लागू है ।

📍मार्कशीट और डिग्री में गलतियां है काउंसलिंग में समस्या होगी क्या❓
अगर छोटी-मोटी समस्याएं हैं तो जहां आप काउंसलिंग कराने जाएंगे वहां तहसील से आपको नोटरी बनवानी पड़ेगी नोटरी में क्या लिखवाना होगा वह बीएसए ऑफिस प्राप्त हो जाएगा।

उम्मीद करता हूं आपको सभी प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे जो बहुत कॉमन प्रश्न है उन्हीं का उत्तर दिया गया है क्योंकि सामान्य प्रश्न को लेकर ही लोगों में समस्या है

एक काम करिये, घर में ही रहिये।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।


बीटीसी_टीम

69000 शिक्षक भर्ती लखनऊ हाइकोर्ट