Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69 हजार शिक्षक भर्ती फार्म की गलती सुधारने का मौका देने को प्रदर्शन

69 हजार शिक्षक भर्ती का फार्म भरने में गलती करने वाले अभ्यर्थी संशोधन का मौका देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। लिखित परीक्षा के फार्म में किसी ने प्राप्तांक-पूर्णांक कैटेगरी में गलत जानकारी दर्ज कर दी है तो किसी ने कोई अन्य कॉलम भरने में चूक कर दी है।

  • बेसिक शिक्षक खुद ही फंस गये अपने ही जाल में...
  • TET 2017 कल ( 26/05/2020 ) को हुई सुनवाई का ऑर्डर
  • 69000 शिक्षक भर्ती में ओवरलैपिंग मामले पर आज भी सुनवाई का सार, भर्ती पर रोक नहीं
  • बेसिक स्कूलों में लाइब्रेरी हो तो बच सकता है खर्च सरकारी
  • 69000 शिक्षक भर्ती: मोबाइल संशोधन के बाद मात्र तीन हजार आवेदन
  • शिक्षक भर्ती 2013-14 मामले में दिव्यांग की नौकरी को लेकर 15 दिन में फैसला करे सरकार : हाईकोर्ट
  • 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

  • इस चूक से अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती से बाहर हो रहे हैं, इसलिए इनकी मांग है की उन्हें संशोधन का एक अवसर दिया जाए। प्रयागराज के रोहित तिवारी ने मूल प्रमाण पत्रों के आधार पर भर्ती में शामिल करने की मांग की है। उनकी मांग है की मानवीय त्रुटि से फार्म में जो गलती हो गई है, उसे सुधारने को विज्ञप्ति जारी की जाए। रायबरेली से निजी साधन से आईं पूजा यादव ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से मुलाकात का प्रयास किया लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। उनका कहना है कि फार्म भरते वक्त गलती से कॉमल संख्या 14 छूट गया। इस कॉलम में शिक्षा मित्र का 25 नंबर का गुणांक न भरने के कारण वह भर्ती से बाहर हो रही हैं। ललितपुर से आई ज्योति शर्मा ने स्नातक की परीक्षा में 815 नंबर की जगह 813 नंबर लिख दिया है। उन्होंने भी सचिव से मिलने का प्रयास किया पर मुलाकात नहीं हो सकी।

    إرسال تعليق

    0 تعليقات

    latest updates

    latest updates

    Random Posts