प्रयागराज : सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए दो लिखित परीक्षाएं हुई हैं। 68500 भर्ती में अभ्यर्थी भले ही कम थे लेकिन, परिणाम व आवेदन का प्रतिशत अधिक रहा है। 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिसका प्रतिशत 38.52 फीसदी था।
टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पीएम से लगाई गुहार
69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने परिषद कार्यालय में फिर किया प्रदर्शन
69000 शिक्षक भर्ती: बहस जारी, आज भी सुनवाई, घोषित परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं का मामला
69,000 शिक्षक भर्ती आज का ही मौका, 31 मई को जिला आवंटन सूची जारी होने की उम्मीद
अहम 69000 शिक्षक भर्ती, परिषद कार्यवाहक के भरोसे
अम्बेडकरनगर: ARP चयन के संबंध में विज्ञप्ति जारी
यू-डायस 2019-20 के अंतर्गत आंकड़ा USICE+ पोर्टल पर फीडिंग के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति: प्रतापगढ़
शिक्षकों के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन जून में
इनमें से 40669 ने ऑनलाइन आवेदन किया था, इसका प्रतिशत 97.86 था और 887 ने किनारा कर लिया था। वहीं, 69000 शिक्षक भर्ती में 1,46,060 अभ्यर्थी सफल हुए उसका प्रतिशत 35.66 था। इनमें से 1,36,621 ने ऑनलाइन आवेदन किया इसका प्रतिशत 93.53 रहा, जबकि 9439 ने आवेदन नहीं किया है।
0 تعليقات