लखनऊ : केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार लॉकडाउन और गर्मी की छुट्टियों को शामिल करते हुए परिषदीय विद्यालयों के प्रत्येक छात्र को खाद्य सुरक्षा भत्ता मुहैया कराएगी। इसके तहत बच्चों को 76 दिनों की अवधि के लिए मध्याह्न् भोजन की प्रतिपूर्ति के रूप में अनाज और परिवर्तन लागत उपलब्ध करायी जाएगी।
69000 मामले में PNP ने लगाया काउंटर, सारे प्रश्न बेबुनियाद कोई संशोधित रिज़ल्ट नहीं: -साक्ष्य सहित
69000 शिक्षामित्रों द्वारा 37339 पदों को रोककर रखने के लिए एक अर्जेंसी एप्लिकेशन कोर्ट में दाखिल की गई
प्रयागराज हाईकोर्ट रीना सिंह ऑर्डर:- 69000 शिक्षक भर्ती
69000 की अंतिम तिथि बीती, पर नहीं मिला संशोधन का मौका, 138000 आवेदन हुए प्राप्त
69000 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट में सरकार ने चार सवालों के दाखिल किए जवाब
69000 शिक्षक चयन की दावेदारी से 9000 अभ्यर्थियों का किनारा!, परिषद का दावा, 24 घंटे में ऑनलाइन आवेदकों की संख्या नहीं बढ़ी
इस अवधि में प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को परिवर्तन लागत के रूप में 374 रुपये तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र को 561 रुपये की धनराशि दी जाएगी यह धनराशि बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने शुक्रवार को इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है।
इस अवधि में प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को परिवर्तन लागत के रूप में 374 रुपये तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र को 561 रुपये की धनराशि दी जाएगी यह धनराशि बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाएगी। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने शुक्रवार को इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है।
0 تعليقات