बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में चार हजार उर्दू अध्यापक भर्ती के आवेदकों ने भी नौकरी की मांग की है।
69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू होने पर टीईटी पास मोअल्लिम-रहबर-ए- उर्दू एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर साढ़े तीन साल पहले शुरू हुई भर्ती पूरी करने की गुहार लगाई है। कनीज अफरोज,तहसीन साजिदा, निशात फातिमा आदि का कहना है कि चार हजार उर्दू भर्ती के साथ ही 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू हुई थी।
69000 मामले में PNP ने लगाया काउंटर, सारे प्रश्न बेबुनियाद कोई संशोधित रिज़ल्ट नहीं: -साक्ष्य सहित
69000 शिक्षामित्रों द्वारा 37339 पदों को रोककर रखने के लिए एक अर्जेंसी एप्लिकेशन कोर्ट में दाखिल की गई
प्रयागराज हाईकोर्ट रीना सिंह ऑर्डर:- 69000 शिक्षक भर्ती
69000 की अंतिम तिथि बीती, पर नहीं मिला संशोधन का मौका, 138000 आवेदन हुए प्राप्त
69000 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट में सरकार ने चार सवालों के दाखिल किए जवाब
69000 शिक्षक चयन की दावेदारी से 9000 अभ्यर्थियों का किनारा!, परिषद का दावा, 24 घंटे में ऑनलाइन आवेदकों की संख्या नहीं बढ़ी
हाईकोर्ट के आदेश पर 12,460 भर्ती में एक तिहाई पदों पर नियुक्ति हो गई लेकिन उसी कोर्ट के आदेश के बावजूद उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू होने पर टीईटी पास मोअल्लिम-रहबर-ए- उर्दू एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर साढ़े तीन साल पहले शुरू हुई भर्ती पूरी करने की गुहार लगाई है। कनीज अफरोज,तहसीन साजिदा, निशात फातिमा आदि का कहना है कि चार हजार उर्दू भर्ती के साथ ही 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू हुई थी।
हाईकोर्ट के आदेश पर 12,460 भर्ती में एक तिहाई पदों पर नियुक्ति हो गई लेकिन उसी कोर्ट के आदेश के बावजूद उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
0 تعليقات