Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती पर टीम विकास वर्मा की अपडेट: टीम द्वारा सुप्रीम कोर्ट के दो टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता हायर किए गए

दोस्तों नमस्कार*

#आरोप_प्रत्यारोप_से_अलग_हटकर_टीम_का_उद्देश्य_सुप्रीम_कोर्ट_में_15_तारीख_को_राहत_दिलाना_है

➡️ टीम द्वारा सुप्रीम कोर्ट के दो टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता हायर किए गए हैं Mr. Pallav Sisodia, Senior Advocate Supreme court , Shri. R. Venkatramani, Senior Advocate Supreme court दोनों अधिवक्ताओं को बेसिक का बहुत लंबा अनुभव है सुप्रीम कोर्ट में बेसिक के जितने भी मामले गए हैं कुछ केसों में दोनों अधिवक्ता सरकार की तरफ से हायर किए गए हैं

➡️ टीम की मॉडिफिकेशन और IA एप्लीकेशन फाइल की जा चुकी है जिस पर 15 जुलाई को सुनवाई होनी है

➡️ टीम के माध्यम से जितने लोग याची बने हैं लगभग सभी लोगों को ग्रुप में जोड़ा जा चुका है कुछ लोगों के मैसेज अभी सीन नहीं हुए हैं जो संभवत आज या कल में सीन हो जाएंगे उसके बाद याची लिस्ट ग्रुप में उपलब्ध करा दी जाएगी 14 जुलाई के पहले याची लिस्ट आपको ग्रुप में मिल जाएगी

➡️ जितने लोगों की IA और मॉडिफिकेशन फाइल हो गई है सभी लोगों को 15 जुलाई को सुना जाएगा कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि थर्ड पार्टी को नहीं सुना जाएगा ऐसी सूचना बिल्कुल गलत है

➡️ टीम के एक सीनियर अधिवक्ता की ब्रीफिंग पूरी हो चुकी है दूसरे सीनियर अधिवक्ता की ब्रीफिंग आज शाम से शुरू होगी

➡️ टीम वकीलों का इतिहास बताने में नहीं, रिजल्ट देने में विश्वास रखती है जल्द ही आप सबको रिजल्ट दिखाई देगा

➡️ टीम शासन स्तर पर भी कोशिश कर रही है 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई में सरकार की तरफ से सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता जी उपस्थित रहे बाकी प्रत्येक चयनित छात्र द्वारा ट्विटर फेसबुक व्हाट्सएप अन्य माध्यमों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है

➡️ 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई में राहत मिले यही महादेव से कामना

🚩 #हर_हर_महादेव 🚩
विकास वर्मा
8382982003


إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts