प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2020 का अंक सहप्रमाणपत्र मिलने में पर्राक्षार्थियों का इंतजार करना पड़ सकता है। बोर्ड ने 15 जुलाई रो जिलों में वितरण कराने का एलान किया था लेकिन, अंकपत्र अभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ही नहीं पहुंच सके हैं। अगले सप्ताह से क्षत्रीय कार्यालय पहुंचने के आसार हैं। यूपी बोर्ड के निर्देश पर प्रधानाचार्य अंकपत्र की ऑनलाइन डिजिटल कॉर्पी पहली जुलाई से वितरित कर रहे हैं।
यह पहल इसलिए करनी पढ़ी, क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते मार्कशीट छपने में देरी हुईं है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को डिजिटल अंकपत्र वितरित किया जा रहा है, उसमें कोई दिक्कत नहीं आ रही साथ ही अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए वह मान्य होगा. जल्द ही अंक सहप्रमाणपत्र जिलों में पहुंचाए जाएं। इंटर का अंकपत्र 30 जुलाई तक भेज जाने का एलान पहले ही किया जा चुका है।
यह पहल इसलिए करनी पढ़ी, क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते मार्कशीट छपने में देरी हुईं है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को डिजिटल अंकपत्र वितरित किया जा रहा है, उसमें कोई दिक्कत नहीं आ रही साथ ही अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए वह मान्य होगा. जल्द ही अंक सहप्रमाणपत्र जिलों में पहुंचाए जाएं। इंटर का अंकपत्र 30 जुलाई तक भेज जाने का एलान पहले ही किया जा चुका है।
0 تعليقات