Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पॉजिटिव आए शिक्षक ने बीईओ कार्यालय से ली थीं बच्चों की किताबें, कार्यालय नहीं किया सील:- गांव-गांव जा रहे मुख्यालय से शिक्षक, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में करीब 100 पॉजिटिव मरीज सामने चुके हैं। बावजूद इसके लापरवाही जारी है। शुक्रवार को जो 33 कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनमें शहर के सिद्धार्थ
कालोनी में रहने वाला एक शिक्षक भी शामिल हैं। यह शिक्षक सेवा क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में पदस्थ हैं और कुछ दिन पहले ही शिक्षक ने माधव चौक स्थित की कार्यालय से बच्चों के वितरण के लिए आई पाठ्य पुस्तक ली थी। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक पूरी सावधानी के साथ अपने घर पर आज सोलेट है। इस मामले में शिक्षक की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद भी अब तक विभागीय अधिकारियों ने न तो कार्यालय को सैनिटाइज किया है और न ही यहां पूरे विकासखंड की वच्चों को वितरण के लिए आई किताबों वाले गेम को सील क्रिया है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि प्रतिदिन शिक्षक इस गोदाम से किताबों का परिवहन कर गांव गांव पहुंच रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण हो सकता है।

घर-घर घंटी अभियान मा खतरे की घंटी: भले ही राज्य स्तर से स्कूलों में 31 जुलाई तक अक्काश कर दिया गया हैलेकिन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ऑनलाइन शिक्षा की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षकों को गांव गांव भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं यहां मोहल्ला कक्षा लगाने के भी निर्देश दिए हैं जबकि अधिकांश शिक्षक शहर से अपडाउन करते हैं। जिने में ऐसे करीब 6 हजार शिक्षकों की न तो स्क्रीनिंग जा रही और न ही उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जा रहे है ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा के लिए चलाए जा रहे घर घर घंटी अभियान अने वाले समय में संक्रमण के चलते खतरे की घंटी साबित हो सकता है।


मामला मेरी जानकारी नहीं है। मैं देखता हूं यदि संक्रमित आया शिक्षक बीईओ कार्यालय बीते दिनों में कितावेलने हुवा है जो हम कार्यालय को सैनिटाइज कराने के अलावा अन्य सुरक्षात्मक कदम उठाया जहां तक पुस्तक वितरण व मोहल्ला कक्षाओं के संचलन का सवाल है ये प्रदेश स्तर से निर्धारित कार्यक्रम है फिर भी सुरक्षा वरती जाए इसके निर्देश दिए है। एक रोहित प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts