गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले चरण में सफल 31277 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष बचे अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय पर ज्ञापन दिया।
अभ्यर्थियों ने कहा कि जिस प्रकार पहले चरण के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है, बाकि बचे अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वाले मनोज सिंह, प्रशांत, वंदना, अर्पिता, अर्चना आदि मौजूद रहीं।
0 تعليقات