नई दिल्ली: करीब सात महीने से बंद पड़े स्कूलों के फिर से खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों ने सोमवार को अपने स्कूलों को खोल दिया है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सगंठनों ने भी देशभर के अपने स्कूलों को नवंबर से खोलने की तैयारी कर ली है।
इसे लेकर अभिभावकों से राय ली जा रही है। मौजूदा समय में देशभर में 1250 केंद्रीय विद्यालय और 650 नवोदय विद्यालय है। जिसमें करीब 15 लाख छात्र पढ़ते है। स्कूलों के खोलने का यह सिलसिला गृह मंत्रलय के दिशा-निर्देशों के बाद शुरू हुआ है, जिसमें स्कूलों को 15 अक्टूबर के बाद खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि अभी सिर्फ नौवीं से बारहवीं तक के ही बच्चों को बुलाने की अनुमति दी गई है। शिक्षा मंत्रलय ने सुरक्षा मानकों का एलान किया है जिसमें छात्रों के लिए पूरे समय मास्क पहनना और दो गज की दूरी को अनिवार्य किया गया है।
0 تعليقات