Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP Board: हाईस्कूल-इंटर इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट का परिणाम घोषित

 यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटर इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। कोरोना काल में तीन अक्तूबर को कराई गई परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 17 दिन में जारी किया गया है।



सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट के लिए पंजीकृत 15639 में से 14241 (11295 बालक व 2946 बालिका) पास हैं। बालक व बालिका का पास प्रतिशत क्रमश: 99.96 एवं 99.89 रहा।

हाईस्कूल कम्पार्टमेंट में पंजीकृत 155 में से 113 (81 बालक व 32 बालिका) पास हैं। लड़के व लड़कियों का पास प्रतिशत क्रमश: 95.29 व 88.89 रहा। पहली बार कराई गई इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत 17504 में से 16051 (7145 बालक व 8906 बालिका) पास हैं। इंटर में लड़के व लड़कियों का पास प्रतिशत क्रमश: 95.53 व 94.69 रहा।

सचिव ने बताया कि परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराने के लिए भेजे जा रहे हैं। सचिव ने हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट में सफल छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि मूल प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र का इंतजार किए बगैर बोर्ड की वेबसाइट से अपना अंकपत्र डाउनलोड कर 11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर से पहले स्कूल में प्रवेश ले लें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts