आजमगढ़:- रानी की सराय। थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के शादी से मुकरने पर उसकी प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और शादी न करने पर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।
युवती का आरोप था कि प्रेमी को परिषदीय स्कूल में नौकरी मिल गई तो वह शादी से मुकर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमिका को थाने ले आई। उसका बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल मुआयने के लिए भेज दिया।निजामाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती व रानी की सराय थाना क्षेत्र निवासी युवक के बीच बीते पांच-छह साल से प्रेम प्रपंच चल रहा है। शादी का आश्वासन देकर प्रेमी प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध भी बना चुका है। दोनों रानी की सराय क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। दोनों ने नवरात्र के पहले दिन शादी करने का निर्णय लिया था। इधर परिषदीय विद्यालय की 69000 शिक्षक भर्ती में प्रेमी का चयन हो गया और दो दिनों पूर्व उसे नियुक्ति पत्र भी मिल गया। सरकारी नौकरी मिलते ही प्रेमी की नियत बदल गई। प्रेमिका नवरात्र के पहले दिन परिजनों के साथ शादी के लिए रानी की सराय थाना परिसर स्थित मंदिर पर पहुंच गई, लेकिन प्रेमी शादी के लिए नहीं पहुंचा। शाम तक इंतजार करने के बाद प्रेमिका ने थाने में प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार की सुबह प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई। वह अपने पर्स में चाकू व कीटनाशक की पुड़िया रखी हुई थी। प्रेमी के घर पहुंच कर उसने वही रहने की जिद शुरू कर दी और आत्महत्या की धमकी देने लगी। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमिका को पकड़ कर थाने ले आई जहां उसका बयान दर्ज कराया गया। इसके बाद उसे मेडिकल मुआयने के लिए भेज दिया गया। वहीं प्रेमी व उसके परिजन फरार बताए जा रहे है। एसओ रामायन सिंह ने बताया कि दोनों में कई सालों से संबंध था। अब प्रेमी शादी से इंकार कर रहा था। प्रेमिका की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
0 تعليقات