इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के एक शिक्षक पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए महिला गुरुवार को विभाग पहुंच गई। विभाग में शिक्षक के न मिलने पर महिला ने अपनी पीड़ा परिसर में छात्रों को बताई। पीड़ित महिला ने इविवि परिसर पहुंचकर उनके कई कारनामे भी सार्वजनिक किए।
बिहार की एक महिला गुरुवार को इविवि परिसर पहुंची। यहां उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में इविवि के एक शिक्षक के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच बेहतर रिश्ते थे। दोनों का अभी एक 17 साल का बेटा भी है। आरोप लगाया कि इविवि में शिक्षक की नौकरी मिलने के बाद वह दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर पत्नी को घर से भगा दिया और दिल्ली की एक युवती से दूसरी शादी कर ली। इसके अलावा महिला ने शिक्षक पर तमाम छात्राओं के यौन शोषण का आरोप भी लगाया। आरोप लगाया कि शिक्षक कॉलोनी में रहकर भी वह तमाम गलत कार्य करते रहते हैं। साथ ही उन पर जातिवादी होने का भी आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि वह लोगों की मदद से बेटे की पढ़ाई पूरी करा रही है। वहीं, इस प्रकरण में आरोपी शिक्षक ने कहा कि आरोप वेबुनिायद है। महिला और उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जबकि एक मामले में कोर्ट से शिक्षक ने मुकदमा जीतने की बात कही।
0 Comments