Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

10वीं व 12वीं के विद्यार्थी 17 तक ठीक करा लें अपना नाम

 प्रयागराज : कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा न कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने बिना परीक्षा कराए रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। रिजल्ट में छात्र-छात्रओं के नाम की स्पेलिंग गलत न होने पाए, इसके लिए यूपी बोर्ड ने 17 जून तक संशोधन का मौका दिया है। बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हर विद्यालय के प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट  https://upmsp.edu.in/ पर 15 से 17 जून तक छात्र-छात्रओं के नाम में स्पेलिंग ठीक कर सकते हैं।



प्रधानाचार्यो को छात्र-छात्रओं के नामों का मिलान स्कूल के मूल अभिलेखों से करना होगा। छात्र-छात्रओं तथा उनके माता-पिता के अंग्रेजी व हंिदूी में अपलोड नामों में त्रुटियों मिलने पर वेबसाइट पर ही आनलाइन सुधार किया जाएगा, लेकिन निाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार वर्ष 2021 के इंटरमीडिएट में रेगुलर व प्राइवेट परीक्षार्थियों के विवरण आनलाइन कराने के दौरान उनके हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, अनुक्रमांक, संबंधित बोर्ड का नाम अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। जिन परीक्षार्थियों के विवरण अपलोड नहीं किए गए या किसी प्रकार की त्रुटि है, प्रधानाचार्यो से जांच कर सही तरीके से अपलोड कराने को कहा गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts