Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक नियोजन के लिए 25 तक आवेदन दे सकेंगे दिव्यांगजन

 बेगूसराय। निज प्रतिनिधि

माध्यमिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण में सिर्फ दिव्यांगजनों से आवेदन जमा लेने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। अंतिम तिथि 25 जून तक जिला परिषद कार्यालय में आवेदन जमा लिये जाएंगे। यह आदेश डीडीसी सह जिला परिषद बिहार माध्यमिक शिक्षक नियोजन समिति के सचिव ने 10 जून को दिया है। इसके साथ ही विषयवार रिक्ति व कोटिवार आरक्षित सीट भी जारी की गयी है।

जिला परिषद में माध्यमिक स्तर पर 158 सीट है। हिन्दी में 41, विज्ञान में 27, गणित में 18, अंग्रेजी में 41 संस्कृत में 28, उर्दू में चार व सामाजिक विज्ञान विषय में एक सीट है। इनमें से दिव्यांगजनों के लिए सात, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए तीन व पुरूष के लिए 12, आरक्षित वर्ग की महिला के लिए छह, एससी महिला शून्य, एसटी तीन, एससी महिला नौ, एससी 26, पिछड़ा वर्ग महिला छह, पिछड़ा वर्ग 12, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 20, अनारक्षित महिला 19 व अनारक्षित 24 सीट निर्धारित है।

डीडीसी की ओर से जारी सूची के अनुसार नगर निगम में आठ, नगर परिषद बीहट, नगर परिषद तेघड़ा में एक-एक व नगर परिषद बलिया में दो सीट रिक्त है।

उच्चतर माध्यमिक के लिए जिला परिषद में 66 सीट

डीडीसी की ओर से जारी की सूची के अनुसार जिला परिषद में विभिन्न विषयों में 66 सीट रिक्त है। नगर निगम कार्यालय के अधीन विद्यालयों में 43, नगर पंचायत बलिया में आठ सीट हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts