‘वित्तविहीन शिक्षकों को मेरी संपूर्ण निधि व वेतन दे सरकार'

 धामपुर (बिजनौर)। विधान परिषदं सदस्य (भाजपा) शिक्षक खंड, लखनऊ उमेश द्विवेदी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों की हालत खराब है।

रोटी, कपड़े तक के लिए मोहताज हो गए हैं। ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि वे इन शिक्षकों की आर्थिक तौर पर मदद करें। उन्होंने मदद के लिए अपनी संपूर्ण निधि और वेतन देने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उनके अलावा और भी अन्य एमएलसी भी अपनी निधि और वेतन को देना चाहे तो सीधे वित्तविहीन शिक्षकों के खातों में भेज दिया जाए।

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق