जौनपुर : आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की मांग की। कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के कुल 69 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना के लिए एक दिसंबर 2018 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसकी लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को संपन्न कराई गई।
इस भर्ती में प्रक्रिया में आरक्षण के नियामों की बड़े पैमाने पर अवहेलना की गई है। ओबीसी वर्ग को 27 फीसद आरक्षण की जगह में 3.86 फीसद आरक्षण मिला है। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग को 21 फीसद की जगह मात्र 16 फीसद आरक्षण प्राप्त हुआ। आरक्षित वर्ग की करीब 15 हजार आरक्षित सीटों को एमआरसी प्रक्रिया से रोका जा रहा है।
0 تعليقات