लखनऊः स्थायी नौकरी की मांग के लिए उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन ने मंगलवार को ट्विटर पर अभियान
चलाया। अनुदेशकों ने #यूपी_अनुदेशक को स्थायी करो टैग के साथ पोस्ट किए और यूपी अनुदेशक बेचारा / सात हजार में होए न गुजारा/परमानेंट कर दे दो सहारा और जब शिक्षक कार्य समान / तब वेतनमान क्यों असमान जैसे नारों के साथ अपनी मांगें जाहिर की। असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने बताया कि अनुदेशक स्थायी कर साल 2017 से लंबित 17,000 रुपए प्रतिमाह का वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं। इस अभियान में प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के साथ कई संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।
0 تعليقات