डीएम वाराणसी द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र देने के बाद ही जून माह का वेतन आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं। अतः विकासखंड ...... के समस्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक एवं परिचारकों को निर्देशित किया जाता है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र वेतन विवरण के साथ दिनांक 20 जून 2021 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कोरौना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र नहीं देने वाले शिक्षक कर्मचारियों का जून माह का वेतन आरित करना संभव नहीं होगा जिसके लिए संबंधित कर्मचारी स्वयं उत्तरदाई होगा।
एैसा आदेश वाराणसी के खण्डशिक्षाधिकारी द्वारा सभी शिक्षको को दिया गया है। सभी को टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जो कर्मचारी टीका लगवाने का प्रमाण 20 जून तक नही दे पायगे उनका वेतन आरित करना संभव नही होगा।
लेकिन इस समय यह एक समस्या आ रही है कि वैक्सीन लगवाने के लिए आवेदन मात्र 15 मिनट मे सलाट् भर जा रहा है एैसी अवस्था मे टीका लगवाना काफी कठिन होगा। या तो ब्लाक वाईज शिक्षको को एक स्थान पर बुलाकर टीका लगवा दिया जाये तो सारी समस्या ही दूर हो जायेगी।
0 تعليقات