लखनऊ : प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में 83 नए प्रधानाचार्यो की नियुक्ति की गई है। इन अभ्यर्थियों का चयन उप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्रधानाचार्य के पदों पर चयनित हुए इन
अभ्यर्थियों में से 61 अभ्यर्थियों की आयोग से संस्तुति भी प्राप्त हो गई है और अब इनकी विभिन्न जिलों के राजकीय इंटर कालेजों में तैनाती की जाएगी। वहीं बाकी चयनितों की आयोग से संस्तुति मिलते ही तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
0 تعليقات