Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष से लगाई फिर से शिक्षक बनाने की गुहार

 फतेहगंज पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के एक शिष्टमंडल अपनी समस्याओं को लेकर सोमवार को मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा को फतेहगंज पश्चिमी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर मिला। इस दौरान शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष से

पहल करने की मांग की। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव के नेतृत्व मे वादा याद दिलाओ अभियान की शुरुआत करते हुए मीरगंज विधानसभा से विधायक डॉ डीसी वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर संकल्प पत्र में किए गए वादो को पूरा करने की मांग की गई। शिक्षामित्रों ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि संकल्प पत्र के वादे के अनुसार सरकार शिक्षक नियमावली में संशोधन करके शिक्षामित्रों को फिर से शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए। इससे 21 वर्ष से प्राथमिक स्कूलों में सेवा दे रहे शिक्षामित्र व उनका परिवार सम्मान के साथ गुजारा कर सकेगा। इस महंगाई के युग में उन्हें महज 10 हजार के अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य करना पड़ रहा है। बताया कि 10 हजार में परिवार का भरण पोषण संभव नहीं हो पा रहा है। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, शिक्षामित्र संघ से सत्यम गंगवार, मोहम्मद यूनुस अंसारी, दौलत राम, सतीश गंगवार सहित अन्य शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts