प्रयागराज : सूबे के अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सीधी भर्ती के तहत लिए गए आवेदनों पर एक जुलाई से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेगा। वेबसाइट पर साक्षात्कार का प्रारूप है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में आचार्य आथरे सर्जरी व आचार्य सामान्य सर्जरी की भर्ती के लिए एक जुलाई को साक्षात्कार होगा, जबकि दो जुलाई को आचार्य एनेस्थीसियोलाजी के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार को बुलाया है।
न्याय विभाग के अंतर्गत सहायक शासकीय हस्तांतरक के एक पद के लिए दो जुलाई को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। राज्य नियोजन संस्थान नवीन प्रभाग के अंतर्गत सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 22 पदों की भर्ती निकाली गई है। साक्षात्कार पांच, छह व सात जुलाई को लिया जाएगा। इसी प्रकार प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता केमिकल फर्टिलाइजर अभियंत्रण व प्रवक्ता आर्कीटेक्चर का एक जुलाई तथा प्रवक्ता गणित के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू पांच व छह जुलाई को कराया जाएगा। प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र, समाजशास्त्र, कृषि, फारसी, वाणिज्य, शारीरिक अनुदेशक, इतिहास, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, गणित व उर्दू विषय के साक्षात्कार एक, दो, सात, आठ व नौ जुलाई को लिया जाएगा।
0 تعليقات