वाराणसी। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के ऊपर से रजिस्टरों के रख- रखाब का बोझ कम किया जा रहा है। उन्हें अब 40 की बजाए मात्र 14 रजिस्टर रखने होंगे। यह कदम विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा शिक्षण में बच्चों को अधिक समय देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बतया कि सभी खंड शिक्षाधिकारिययें को पत्र भेजा गया है। रजिस्टर की संख्या घटाकर 14 की जा रही है। इनमें शिक्षक डायरी, उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका जैसी कई पंजिका शामिल हैं। विभाग द्वारा उपयोग में आने बाली इन पंजिकाओं के ऑनलाइन विकल्प प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। ऑनलाइन प्राप्त विवरण और रजिस्टर में दर्ज जानकारी में अंतर होने पर प्रधनाध्यापक और खंड शिक्षाधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।
0 تعليقات