राज्य मुख्यालय बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में काम करने वाले 173 दिव्यांग शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। ये शिक्षक आज तक कभी मेडिकल बोर्ड के सामने सत्यापन के लिए आए ही नहीं। अब इन शिक्षकों को लखनऊ सीएमओ द्वारा गठित नए मेडिकल बोर्ड के सामने 26 जुलाई से पाँच अगस्त के बीच जांच करवानी है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर शिक्षकों की नामवार व प्रशिक्षण के जिलों की सूची जारी की है। उन्होंने कहा है कि इन शिक्षकों के तैनाती वारने जिलों का पता लगा कर मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होने को कहा जाए। इन शिक्षकों ने विशिष्ट बीटीसी 2007 व 2008 (विशेष) व 2008 के तहत विकलांग कोटे में प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
0 تعليقات