Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिसंबर तक एक लाख नौकरी देगी सरकार: उपमुख्यमंत्री

 आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 95वें स्थापना दिवस समारोह में बृहस्पतिवार को शामिल हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिसंबर तक एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसमें भी सर्वाधिक नौकरियां शिक्षा के क्षेत्र में दी जानी है।


विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षकों के रिक्त पदों को आरक्षण का पालन करते हुए भरा जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफसर और एसोसिएट प्रोफेसर की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी की पदोनति लंबित नहीं रहनी चाहिए। सहायक कुलसचिव के रिक्त पदों को भी भरे जाने की योजना बनाई जा रही है। 50 पदों को पदोन्‍नति से और 50 फीसदी पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाना है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts