समायोजन बहाली के लिए हनुमान गढ़ी के यज्ञ में भाग लेंगे शिक्षामित्र
मैनपुरी। शिक्षामित्रों की एक बैठक नगला पजाबा स्थित एक मैरिज होम में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि शिक्षामित्र समायोजन बहाली की समस्या के लिए आयोध्या के हनुमान मंदिर में आयोजित यज्ञ में भाग लेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाबा राजूदास उत्थान मंच के जिला संयोजक महेश राजपूत ने कहा कि शिक्षामित्रों के समायोजन बहाली के लिए बाबा राजूदास लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री से भी बात की है। महेश राजपूत ने बताया कि बाबा राजूदास ने भरोसा दिया है कि उनका समायोजन बहाल कराया जाएगा। अयोध्या के हनुमान गढ़ी स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। प्रदेश भर का शिक्षामित्र इस यज्ञ में अपने समायोजन की बहाली के लिए प्रतिभाग करेगा
0 تعليقات