महराजगंज। निज संवाददाता : 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसलिंग में नियुक्ति पाए 135 नव नियुक्त शिक्षकों को अभी विद्यालय आवंटित नहीं हुआ है। कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिंग कर चुके हैं, लेकिन आनलाइन विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से अभी तक शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित नहीं किया जा सका है।
शासन के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति के लिए 135 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी किया। 28 जून को डायट पर काउंसलिंग हुई। 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र मिला। लेकिन अभी तक विद्यालय आवंटन नहीं हो पाया है। गैर जनपद से पारस्परिक स्थानांतरण के जरिए तबादला कराकर मार्च माह में ही जिले में आए करीब 47 शिक्षकों को भी अभी तक विद्यालय आवंटित नहीं हो पाया है। हर दिन शिक्षक बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में बीएसए ओपी यादव ने बताया कि आनलाइन विद्यालय आवंटन होना है। इसके लिए जैसे ही दिशा निर्देश मिलेगा वैसे ही विद्यालय नए शिक्षकों को आवंटित कर दिया गया जाएगा। पारस्परिक स्थानांतरित होकर आए अध्यापकों को भी विद्यालय पर तैनात कर दिया जाएगा।
0 تعليقات