प्रयागराज : हाई कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को निर्देश दिया है कि वह गोरखपुर के लोलियांन बेलघाट अपर प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक आशीष कुमार का अंतरजिला तबादला करने के मामले में एक माह में निर्णय लें। आशीष कुमार की याचिका पर यह आदेश न्यायमूíत सरल श्रीवास्तव ने दिया है।
याची का पक्ष अधिवक्ता नवीन कुमार शर्मा ने रखा। इनका कहना था कि याची ने अंतरजिला तबादले के लिए आवेदन किया था।
0 تعليقات