Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा भाजपा कार्यालय, 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पद जोडने की मांग कर रहे हैँ अभ्यर्थी

 लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पद जोड़ने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के बाद बृहस्पतिवार को नाराज अभ्यर्थियों ने

भाजपा कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों को कार्यालय के अंदर जाने से पुलिस ने रोका तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। देर तक चली नारेबाजी के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को बसों से ईंको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। मांग को लेकर अभ्यर्थी बीते डेढ़ माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अलग-अलग गुट बनाकर काफी


संख्या में अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के बाहर एकत्र हुए ओर नारेबाजी शुरू कर दी। हाथों में तख्तियां लेकर कई अभ्यर्थी कार्यालय के अंदर जाने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस ने रोका तो नोकझोंक शुरू हो गई। प्रदर्शनकारी काफी देर तक नारेबाजी और हंगामा करते रहे। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन बसों में लाद कर ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। प्रदर्शन में शामिल विवेक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पहले हुई 68500 शिक्षक भर्ती में 22 हजार से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इन्हीं 22 हजार पदों को शिक्षक भर्ती में जोड़ा जाए। इससे अभ्यर्थियों को उनका हक मिल सके।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts