प्रयागराज : मनचाहा तबादला चाहने वाले प्रदेश के सैकड़ों अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तमाम प्रधानाचार्यो व शिक्षकों की इच्छा पूरी नहीं हो सकेगी। मानक पूरा न करने पर एक हजार से अधिक शिक्षकों व प्रधानाचार्यो के आवेदन छंटनी में बाहर हो गए हैं।
जिला और मंडल स्तर पर स्क्रीनिंग और संस्तुति के बाद निदेशालय में आए आवेदनों को संस्तुति के साथ अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। शासन में विचार-विमर्श और रिक्तियों के अनुरूप दो-तीन दिन के भीतर तबादला सूची जारी किए जाने की तैयारी चल रही है।प्रदेश में 4500 से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। इनमें नियुक्त प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों का पहली बार आनलाइन तबादला किया जा रहा है। मनचाहे तबादले के लिए उन स्कूलों की प्रबंध समिति की संस्तुति जरूरी की गई थी, जहां से प्रधानाचार्य व शिक्षक तबादला चाह रहे थे। तबादले के लिए आनलाइन करीब सात हजार रजिस्ट्रेशन तो किए गए, लेकिन आवेदन करने वालों की संख्या महज दो हजार के करीब ही रही। आवेदन कम होने की वजह मनचाहे जिले में रिक्त पद न होना प्रमुख रहा। तबादले के लिए मिले आवेदन परीक्षण करने के बाद संस्तुति के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) से होकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजे गए। इस बीच हजार से अधिक आवेदन तबादले के मानक पर खरे न उतरने पर बाहर कर दिए गए। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा.महेंद्र देव ने बताया कि तबादलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
’>>एडेड माध्यमिक विद्यालयों में तबादले पर निदेशालय ने लगाई मुहर
’>>लखनऊ में तबादले को दिया जा रहा अंतिम रूप, स्थानांतरण जल्द
0 تعليقات