बलिया- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा चलाए जा रहे आग्रह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी को लैटर दिया गया. शिक्षा मित्रों ने अपना
भविष्य सुरक्षित करने का अनुरोध किया। कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 21 वर्षा से सेवा देते आ रहें शिक्षा मित्रों को आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। महंगाई के इस दौर में दस हजार में भरण- पोषण अत्यन्त ही मुश्किल हो गया है. भविष्य की चिंता को लेकर मन बहुत व्यथित एवं सशंकित रहता है. नेता प्रतिपक्ष के सामने रखकर उसका समाधान कराने का कष्ट करें. इस पर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पहले भी शिक्षामित्रों का सहयोग किया हूँ आज भी उनकी समस्या सदन में उठाता हूँ.मौका मिलेगा तो पुनः उठाऊंगा शिक्षा मित्र धैर्य बनाएं रखें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। इस दौरान मनीष सिंह, राजीव कुमार, जितेंद्र औझा,धर्म नाथ, सूर्यप्रकाश पाड़े, सुरेन्द्र नाथ चौहान, अनिय यादव, ज्वाला प्रसाद, आनन्द सिंह, ब्रजेश यादव आदि मौजूद थे।
0 تعليقات