प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश से इन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने का आदेश दिया था। याचिका पर अंतिम निर्णय न होने के कारण आयोग ने परिणाम जारी नहीं किया था।
दिव्य प्रकाश मिश्र, रामकृष्ण शुक्ला आदि की याचिकाओं पर यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने दिया है। कोर्ट ने चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी करने और यदि वह योग्यताएं पूरी करते हैं तो उनको नियुक्ति देने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि यह आदेश मौजूदा मामले के लिए है और इसे भविष्य के लिए नजीर न माना जाए।
0 تعليقات