मुरादाबाद। साइबर ठग ने भोजपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक से फोन पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। शिक्षक का कहना है कि आरोपी ने उसके व्हाट्सएप पर एक अश्लील वीडियो भेजी है, जिसे सोशल मीडिया पर वारयल करने की धमकी दी है। आरोपी ने कहा है कि अगर शिक्षक ने उसे रुपये नहीं दिए तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी शिक्षक ने प्रार्थनापत्र में बताया कि दस अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर एक वीडियो और चैट को भेजा गया। वीडियो को एडिट कर शिक्षक का चेहरा लगा दिया गया है। वीडियो को देखने के बाद शिक्षक के होश उड़ गए। इसके कुछ देर बाद शिक्षक के फोन पर दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल न करने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। एसएसपी पवन कुमार ने भोजपुर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ब्यूरो
0 تعليقات