लखनऊ : मिशन रोजगार के तहत उप्र लोकसेवा आयोग से चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को गुरुवार को मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र बांटेंगे। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 10,768 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों को दो चरणों में आनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।
तीसरे चरण में 2667 एलटी ग्रेड व 179 प्रवक्ताओं की नियुक्ति होगी। लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज के चयनितों को बुलाया गया है, बाकी को जिलों में जनप्रतिनिधियों नियुक्ति पत्र देंगे।
0 تعليقات