महोबा। बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक की 97 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी कराने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा को सौंपा। अभ्यर्थियों ने जल्द विज्ञापन जारी करवाने की मांग की है।
अभ्यर्थी अनिल वर्मा, करन कुमार, बृजेंद्र, बलराम, मातादीन, विकास, रविंद्र आदि ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि वह बीएड व बीटीसी प्रशिक्षु अभ्यर्थी है और यूपीटेट व सीटेट उत्तीर्ण कर बेरोजगार बैठे हैं। सभी नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार में हैं। शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी न होने से उनका जीवन अंधकारमय है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के साथ ही शिक्षामंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। (संवाद)
0 تعليقات