जितेंद्र शाही शिक्षामित्र प्रदेश अध्यक्ष का बयान बोले- सभी जानकारियां एवं 12 दिसम्बर को साबित सही प्रस्तुत करुंगा, पढ़े पूरी सूचना
शिक्षामित्र प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा- खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे" वही हाल कौशल कुमार सिंह, रविंदर सिंह और तिवारी का है.. किसने प्रस्ताव भेजा है। पत्रांक संख्या और कबभेजा है.. सभी जानकारियां 12.12.21 को अपने सम्मानित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाअध्यक्षों की बैठक में साबुत सहित। यह बातें जितेंद्र शाही द्वारा कहीं गई है और उन्होंने कहा है
0 تعليقات