औरैया:-
कोतवाली क्षेत्र निवासी बेसिक शिक्षा में अध्यापक के पद पर तैनात महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुये घर पर चल रहे आपसी विवाद में मारपीट कर घायल करने एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया।
महिला द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया कि गुरुवार को वह सुबह विद्यालय जाने को तैयार हो रही थी। तभी उसके पति सहित जेठ, ससुर करीब पॉच लोग जिनसे जमीन, पैसा, जेवर आदि के बटवारे का विवाद चल रहा है। इनके द्वारा एक खेत पहले भी जोत लिया है। उन लोगों ने गाली गलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दी। जिससे कान का पर्दा फट गया। मारपीट के दौरान अश्लील हरकत करते हुए गालियां देते हुए छेड़खानी की गई। चीखपुकार सुनकर घर के और लोग एकत्रित हो गए। तब वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए। पीड़िता ने मुकदमा लिख कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर जॉच श्ुारू कर दी है।
0 تعليقات