Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में शीघ्र होगी एलटी ग्रेड शिक्षकों की नई भर्ती, मांगा गया रिक्त पदों का ब्यौरा

 प्रयागराज:- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शीघ्र ही एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी कर उनके यहां रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है।





विद्यालयों में आरक्षणवार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है कि कितने सामान्य, ओबीसी, एससी, विकलांग पुरुष और महिला शिक्षकों के पद रिक्त हैं। सूची मिलने के बाद विभाग भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग को अधियाचन भेजेगा।





निदेशक ने कहा कि पूर्व में रिक्त पदों का ब्योरा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया था, जिस पर कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए आयोग ने अधियाचन वापस कर दिया था।



इसके बाद पुनः सभी बिंदुओं को सम्मिलित करते हुए समेकित अधियाचन तत्काल आयोग को भेजा जाना है। इसके मद्देनजर अपने मंडल के रिक्त पदों की सूचना नियमानुसार आरक्षण के साथ तत्काल विवरण भेजने का निर्देश जारी किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts