UP TET पेपर लीक मामले में तमाम गिरफ्तारियों के बावजूद एसटीएफ को अभी भी मास्टरमाइंड की तलाश है. इस किरदार की गिरफ्तारी के बाद ही पेपर लीक की सारी कड़ियां जुड़ सकेंगी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. साथ ही यह पता लग सकेगा कि जब लाखों अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा का फॉर्म भर रहे थे, उस समय पेपर लीक कराने वाला गैंग कैसे दावे के साथ कैंडिडेट ढूंढने का ठेका दे रहा था.
- UPTET : जनवरी के तीसरे सप्ताह में यूपीटीईटी 2021, अभ्यर्थी को नहीं देना होगा कोई शुल्क
- 12 लाख को नौकरियां, तीन लाख करोड़ निवेश: वित्त मंत्री खन्ना
- शिक्षामित्रों को मिले शिक्षकों के समान वेतन: विधान परिषद में उठा मुद्दा
- शिक्षक भर्ती मुद्दे पर उठे सवाल पर विधान परिषद में बोले माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी , दिया यह जवाब
- UPTET Exam 2021: कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा,इसको लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़े सूचना
- यूपी टीईटी साल्वर की जमानत खारिज, जानिए अदालत ने क्या कहा
- UPTET cancelled following paper leak; to be held after a month
यूपी एसटीएफ को जहां एक तरफ इस पूरे सिंडिकेट में राहुल मिश्रा और अनुराग शर्मा की तलाश है. वहीं, दूसरी ओर पिपली गैंग के सबसे बड़े मास्टरमाइंड बेदी राम के भाई मनीराम पर भी सस्पेंस बरकरार है. पेपर लीक मामले में जांच कर रही यूपी एसटीएफ को अब शक है कि इस पेपर लीक के पीछे कहीं एक बड़ा गैंग तो काम नहीं कर रहा था जिसकी फंडिंग से ही राय अनूप प्रसाद के बिना प्रिंटिंग मशीन वाली प्रिंटिंग प्रेस को पेपर प्रिंट करने का ठेका दिया गया.
एसटीएफ को मिला व्यापम कनेक्शन
यूपीएसटीएफ को इस पेपर लीक का व्यापम कनेक्शन मिला है. मध्य प्रदेश के
व्यापम घोटाले में सॉल्वर गैंग सप्लायर डॉक्टर संतोष चौरसिया ने पूछताछ
में इस सिंडिकेट की अहम जानकारी दी. संतोष से पूछताछ में ही उत्तर भारत के
सबसे बड़े सॉल्वर गैंग सरगना बेदी राम के भाई मनीराम का नाम सामने आया.
संतोष चौरसिया की पूछताछ में एक और किरदार राहुल मिश्रा भी सामने आया.
राहुल मिश्रा ही वो शख्स है जिसने परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही bottom
app के जरिए मनीराम से बात करवाई थी और संतोष चौरसिया को कैंडिडेट ढूंढने
के लिए कहा था.
मनीराम पर सस्पेंस बरकरार
डॉक्टर संतोष चौरसिया की गिरफ्तारी के साथ ही यूपी एसटीएफ ने दावा किया कि
इस पेपर लीक मामले में बेदी राम का भाई मनीराम शामिल है. आजतक ने जौनपुर के
जलालाबाद से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बेदीराम के गांव कुसिया में पड़ताल की
तो कुछ अलग ही मामला सामने आया. गांव में बेदी राम के किसी भाई का नाम
मनीराम नहीं निकला. मनीराम नाम का कोई व्यक्ति बेदी राम के परिवार में है
ही नहीं. बेदी राम के भाई का नाम बच्चू लाल है जो रेलवे में नौकरी करता है.
आजतक ने इस मामले में जांच से जुड़े एक अधिकारी से सवाल किया कि बेदीराम का तो कोई भाई मनीराम है ही नहीं. अफसर का कहना है मनीराम के करेक्टर पर सस्पेंस राहुल मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही साफ होगा क्योंकि राहुल मिश्रा ही वह कड़ी है जो मनीराम को जानता है और मनीराम के नाम पर ही संतोष चौरसिया को कैंडिडेट ढूंढने के लिए कहा था.
नोएडा के गौर सिटी फेस टू में रहने वाले राहुल मिश्रा और अनुराग शर्मा की गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ के लिए अहम होगी. राहुल मिश्रा बॉटम ऐप के जरिए ही संतोष चौरसिया या दूसरे कैंडिडेट से बात करता था. जब किसी कैंडिडेट को शक होता तो बॉटम ऐप के जरिए ही वह गुरु जी या दद्दा से पर बात कराता था.
गुरु या दद्दा का कैरेक्टर भी बना सस्पेंस
पूछताछ के दौरान संतोष चौरसिया ने बताया कि राहुल मिश्रा ने कभी गुरु जी या
दद्दा से मुलाकात नहीं करवाई. बस सोशल app से बात करवाता था. इतना जरूर है
कि दद्दा या गुरु जी बेहद शातिर दिमाग था. बहुत कम बातचीत और पूरा भरोसा
दिला रहा था कि टीईटी का पेपर लीक जरूर हो जाएगा.
- UPTET: क्यों निरस्त हुई परीक्षा, कब आयोजित होगी यूपीटीईटी, क्या होंगे नियम? यहां जानिए सबकुछ
- UPTET 2021 Date: परीक्षा कब आयोजित होगी, इसे लेकर आया बडा अपडेट, चेक करें
- UP-TET परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब होगा एग्जाम; सरकार ने किया फैसला
- UPTET Exam New Date 2021: यूपीटेट अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, नई तारीख को लेकर आया अपडेट, जानें कब होगा एग्जाम
- UPTET 2021: UPTET में इस बार होंगे कई अहम बदलाव, जानें कब तक जारी हो सकती है परीक्षा की नई तारीख
- UPTET Exam Date 2021: Delayed? Likely in Jan now, here is what we know about revised schedule
- UPTET 2021 Exam Date: इस दिन हो सकती है यूपीटीईटी परीक्षा, यहां देखें संभावित तारीख और जरूरी अपडेट
अब तक कि जांच में साफ हो चुका है कि राहुल मिश्रा और संतोष चौरसिया का रैकेट परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान से ही पेपर लीक के दावे के साथ कैंडिडेट ढूंढने में जुट गया था. यह उस वक्त हुआ जब तक अनूप प्रसाद की कंपनी r.s.m. finserv को ठेका तक नहीं दिया गया था. ऐसे में शक है कि कहीं सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के द्वारा राय अनूप प्रसाद के प्रिंटिंग प्रेस को पेपर छापने का ठेका दिलाने के पीछे पेपर लीक कराने वाले गैंग का ही नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा था. पेपर प्रिंटिंग का ठेका देने से पहले नोएडा के नामी होटल में हुई राय अनुप प्रसाद और संजय उपाध्याय के बीच मुलाकात किसी नेटवर्क की प्लानिंग का हिस्सा तो नहीं थी.
28 नवंबर को ही परीक्षा का ठेका राय अनूप प्रसाद की कंपनी को 26 अक्टूबर को दिया गया, जबकि पेपर लीक कराने वाले गैंग महीनों पहले से समझ रहे थे कि पेपर प्रिंटिंग का ठेका एक ऐसी कंपनी को मिलेगा जहां से पेपर लीक आसान होगा.
फिलहाल इस मामले पर एसटीएफ चीफ एडीजी अमिताभ यश का कहना है कि हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं. कुछ अहम गिरफ्तारियां होते ही पूरी नेटवर्किंग सामने आ जाएगी.
0 Comments