वहीं, युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके चयनितों को शीघ्र समायोजित करने का आग्रह किया। इधर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने प्रदर्शनकारी चयनित अभ्यर्थियों को समर्थन दिया है। संगठन के प्रदेश संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि चयन बोर्ड के अधिकारियों की दिशाहीन नीति व गैरजिम्मेदाराना रवैये का खामियाजा निर्दोष अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। भीषण गर्मी में प्रदर्शन को मजबूर चयनितों की मांगों को चयन बोर्ड के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कहा कि अधिकारियों का यही रवैया रहा तो अभ्यर्थियों के समर्थन में उनका संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। मुख्यमंत्री आवास का घेराव करके चयनितों के लिए न्याय मांगा जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने चयन बोर्ड के सचिव से समायोजन को लेकर शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी ने चयनित अभ्यर्थियों को हर सहयोग देने का भरोसा दिया।
0 تعليقات