प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में कार्यरत एलटी ग्रेड 738 शिक्षिकाओं का प्रवक्ता पद पर प्रमोशन अगले महीने होगा। हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, नागरिकशास्त्रत्त्, शिक्षाशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्रत्त्, समाजशास्त्रत्त्, गृह विज्ञान और रसायन विज्ञान समेत 13 विषयों की शिक्षिकाओं की पदोन्नति सात साल से लंबित है।
शासन ने 13 अप्रैल को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के निर्देश दिए हैं। पिछले महीने सात विषयों की 147 शिक्षिकाओं की पदोन्नति हुई थी। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने विभाग से निर्धारित समय में प्रमोशन करने की मांग की है।
0 تعليقات