आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा के लिए दो मई तक आनलाइन शुल्क जमा किए जा सकेंगे, जबकि आफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तीन मई है। चालान के जरिये चार मई (बैंक के खुलने के समय) तक शुल्क जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद पांच से नौ मई के बीच अभ्यर्थी फार्म में शुल्क जमा कर संशोधन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है। दूसरे प्रश्नपत्र की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एमटीएस के पदों की संख्या अभी घोषित नहीं की गई है, जबकि हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती होनी है।
UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
