बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 जून को जारी करेगा। यह तिथि विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर दर्ज कर है। हालांकि परीक्षा केंद्रों की जिलेवार सूची अभी तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाई है, जबकि इसे रविवार को अपलोड किया जाना था।
विश्वविद्यालय की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में 1538 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड होनी थी, लेकिन अब तक नहीं हो सकी है। विश्वविद्यालय की टीम अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों और भारांक आदि की जांच कर रही है।
0 تعليقات