लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय 16 जून से खुल रहे हैं। शासन ने इन्हें खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है। इस पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री से जून में इस समय अवधि का मानदेय भी शिक्षामित्रों को दिये जाने की मांग की है।
संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया निर्णय लिया गया है कि 16 जून से सभी शिक्षामित्र समय से विद्यालय पहुंचकर शासनादेश का पालन किया जाएगा। लेकिन शिक्षामित्रों को जून माह में मानदेय नहीं मिलता है। अभी मानदेय को लेकर शासन से कोई भी आदेश नहीं है। ऐसे में संगठन मुख्यमंत्री से मांग है कि जून में इस समय अवधि का मानदेय भी शिक्षामित्रों को दिया जाए एवं जिस तरह सरकार के की ओर से छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षामित्रों को शामिल किया गया है। उसी तरह शिक्षकों की भांति समस्त सुविधाएं भी शिक्षामित्रों को दी जाये।
0 تعليقات